पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सामने आज दोपहर एक युवती का दिनदिहाड़े अपहरण करने की कोशिश की गई है। युवती के पति ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो चार से पांच लोगों ने मारपीट की और फिर महिला को जबरन कार में बैठाने लगे। खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई। जिन्होने महिला व उसके साथ मारपीट करने वालों को अभिरक्षा में ले लिया। युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पति के साथ मारपीट करने वाले व जबरन उसका अपहरण करने वाली मां और मामा है। जो मुझे रीवा में एक ठाकुर के हाथों 8 लाख में बेच चुके हैं।
रीवा निवासी युवती उम्र 25 वर्ष की युवती ने अपनी मां और मामा पर गलत काम करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि दो माह पहले वह घर छोड़कर जबलपुर आ गई थी और यहां पर डर के कारण छिपकर रह रही थी। आज रजिस्टर्ड शादी होनी थी, जिसके चलते दोपहर को जब प्रेमी अभिषेक चतुर्वेदी के साथ बाइक से नगर निगम जा रही थी। तभी उसकी मां गीता द्विवेदी के साथ मामा मार्तंड तिवारी व पुष्पेंद्र तिवारी अपने दोनों बेटे अतुल व अजीत के लेकर पहुंचे। पुलिस कंट्रोल रूप के सामने पहले तो गाड़ी में टक्कर मारी और जब हम रोड पर गिरे तो मेरे पति अभिषेक के साथ जमकर मारपीट की गई और जबरन मुझे कार में बैठाकर अपहरण करने की कोशिश की गई।
युवती बोली, मां और मामा ने 8 लाख रुपए में बेच दिया है-
युवती ने आरोप लगाए है कि मेरी मां व मामा ने 8 लाख में मुझे बेच दिया है। जहां से छूटकर दो माह पहले मैं जबलपुर अभिषेक के पास आ गई थी, जिससे मैं प्यार करती हूं और हमने मंदिर में शादी कर ली है।
मां गलत काम करती है और मुझसे कराती है-
युवती ने यह भी आरोप लगाए है कि रीवा में रहने वाली मेरी मां स्वयं भी गलत काम करती है और मुझसे भी करवाती है। जब मैंने मना किया तो मुझे बहुत मारा, इतना ही नहीं, जहर भी दिया गया। युवती का कहना है कि डेढ़ साल पहले मेरी अभिषेक से रीवा में मुलाकात हुई थी। हम दोनों एक दूसरे को पंसद करते हैं और शादी करना चाहते थे।
जहर देकर मारने की कोशिश की गई-
युवती का कहना है कि जब मैंने अपनी मां व मामा को अभिषेक के बारे में बताया और उससे शादी करने की बात बताई तो मेरे साथ जमकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं प्रताडऩा के साथ-साथ मुझे जहर देकर मारने की कोशिश भी की गई। जिसके बाद मैं रीवा से भागकर जबलपुर आ गई।
पहले भी की गई थी अपहरण की कोशिश-
युवती का कहना है कि 15 दिन पहले मंदिर में शादी करने के बाद मैं अभिषेक के साथ कोर्ट आई थी। यहां से जब हम वकील के साथ वापस घर जा रहे थे, उस दौरान भी मेरी मां व मामा ने अपने बेटों के साथ मिलकर हम दोनों के साथ मारपीट की थी। उस समय हमारे साथ वकील थे, जिन्होंने हमें बचाया। उस दौरान इन लोगों ने धमकी दी थी कि किसी भी कीमत में तुझे जबलपुर में रहने नहीं देंगे, उसके बाद ही हम दोनों छिपकर रह रहे थे। आज नगर निगम जाते समय ना जाने कैसे इन्हें जानकारी लग गई और फिर हमारा पीछा करते हुए यहां तक आ गए। मारपीट करने के बाद कार में बैठाकर रीवा के ठाकुर के पास छोडऩे जा रहे थे, जिनसे इन लोगों ने 8 से 10 लाख रुपए लिए हैं।
मां बोली, झूठ बोल रही है बेटी, घर से शादी कराना चाह रहे थे-
इधर बेटी द्वारा लगाए गए आरोपों को मां ने खारिज करते हुए कहा कि बेटी झूठ बोल रही है। हम कभी भी उसकी शादी के खिलाफ नहीं थे। हम सिर्फ इतना चाहते थे कि जब मुहूर्त हो, तब शादी करना। मां ने यह भी कहा कि ना ही वह गलत काम करती है और ना ही उसने अपनी बेटी से यह सब करवाया है। वह मेरी सगी बेटी है और ऐसा काम कोई मां अपनी बेटी के साथ नहीं कर सकती है।
मां और मामा पर जबरन अपहरण का आरोप
पुलिस कंट्रोल रूम के सामने करीब 10 मिनट तक हुए हंगामे की जानकारी लगने के बाद ओमती पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद करने वाले लोगों को अभिरक्षा में लेकर थाने आई। सीएसपी सोनू कुर्मी का कहना है कि एक युवती ने अपनी मां और मामा पर मारपीट करने और जबरन अपहरण करने के आरोप लगाए है। युवती का कहना है कि यदि उसे मां और मामा साथ में रीवा ले जाते हैं तो बेच देंगे। युवती ने बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अभिषेक के साथ रहना चाहती है। हम दोनों ने शादी कर ली है। सीएसपी ने बताया कि युवती के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जो भी विधिसंगत कार्रवाई होगी वह की जाएगी।





