पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा होगें। जस्टिस संजीव सचदेवा को 24 मई 2025 को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। वे तत्कालीन चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के रिटायरमेंट के बाद से चीफ जस्टिस का दायित्व संभाल रहे हैं। इससे पहले भी वे 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभाल चुके हैं।
30 मई 2024 को जस्टिस संजीव सचदेवा का दिल्ली हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफर हुआ था। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश हाइकोर्ट को एक और जज दिया है। जस्टिस विवेक कुमार सिंह की मध्यप्रदेश में नियुक्ति की गई है। वे अभी मद्रास हाईकोर्ट में हैं, जिनका ट्रांसफर जबलपुर किया गया है। अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों के कुल 53 पद स्वीकृत हैं। अभी भी 29 जजों की हाईकोर्ट में कमी है। जानकारी के अनुसार जस्टिस सचदेवा को भोपाल में राज्यपाल शपथ दिलाएंगे। हालांकिए इसकी तिथि अभी तय नहीं हुई है। वही जस्टिस विवेक कुमार सिंह को जबलपुर में ही जस्टिस सचदेवा शपथ दिलाएंगे।
एमपी हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने संजीव सचदेवा, जस्टिस विवेक कुमार सिंह की भी नियुक्ति, हाईकोर्ट में जजों की संख्या हुई 34
प्रेषित समय :14:49:01 PM / Tue, Jul 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




