अभिमनोज
राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले दर्जी कन्हैयालाल की जून 2022 में हत्या कर दी गई थी.
खबरों की मानें तो.... कन्हैयालाल मर्डर केस की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की थी, जिसमें आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की कठोर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जो जयपुर स्थित विशेष एनआईए अदालत में पेंडिंग है.
इसी हत्या पर आधारित फिल्म ’उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन हाईकोर्ट के 10 जुलाई 2025 के आदेश के बाद इस पर रोक लगा दी गई,
इसके खिलाफ फिल्म निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, तो उधर.... कन्हैयालाल हत्या मामले में आठवें अभियुक्त मोहम्मद जावेद की ओर से भी एक याचिका दायर की गई है, अब इन दोनों याचिकाओं पर सुनवाई बुधवार को होगी.
खबरों पर भरोसा करें तो.... अपनी याचिका में मोहम्मद जावेद का कहना है कि- जब तक मुकदमे की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए, कारण कि.... इससे उसके निष्पक्ष मुकदमे के अधिकार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
उल्लेखनीय है कि.... न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जॉयमाल्य बागची की पीठ ने इन दोनों याचिकाओं को बुधवार सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमति प्रदान की है!
’उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट में अब एकसाथ दो याचिकाओं पर सुनवाई होगी!
प्रेषित समय :21:58:28 PM / Tue, Jul 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

