बांसवाड़ा (व्हाट्सएप- 6367472963).
शिक्षा विभाग उदयपुर संभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती रंजना कोठारी बांसवाड़ा जिले के दौरे पर रही, इस दौरान उन्होंने बांसवाड़ा ब्लॉक के बस्सी मकवाना पीईईओ सागवाडीया तथा बागीदौरा ब्लॉक के नौगामा विद्यालय का अवलोकन किया तथा विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस दौरान बागीदौरा ब्लॉक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रेखा रोत एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीरज दोषी तथा बस्सी मकवाना विद्यालय में पीईईओ रोशन जोशी मौजूद रहे. दोनों विद्यालयों में श्रीमती कोठारी ने स्टाफ एवं विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद किया तथा शैक्षिक प्रगति और विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की.
अपने संबोधन में श्रीमती कोठारी ने कहा कि शिक्षा विभागीय प्रतिनिधि अपने जिम्मेदारी का प्रभावी निर्वहन करें ताकि सरकार द्वारा शैक्षिक उन्नयन हेतु प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विती हो सके. श्रीमती कोठारी ने प्रवेश उत्सव अभियान, पाठ्य पुस्तक वितरण, हरियालो राजस्थान कार्यक्रम, नियमित शिक्षण कार्यक्रम एवं एमडीएम आदि कार्यों का निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन व सहयोग देने के निर्देश दिए.
सीबीईओ श्रीमती रेखा रोत ने इस दौरान विभागीय कार्यक्रम और गतिविधियों की ब्लॉक स्तरीय प्रगति की जानकारी दी तथा नवीन शैक्षिक सत्र के दौरान प्रारंभ विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश अनुसार समस्त गतिविधियों का प्रभावी ढंग से संचालन सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है.
बस्सी मकवाना सागवाड़िया में पीईईओ रोशन जोशी ने परिक्षेत्र के विद्यालयो की कार्य प्रगति व विभिन्न योजनाओं की क्रमवार जानकारी देते हुए परीक्षा परिणाम तथा निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण आदि की प्रगति से अवगत करवाया.
विभागीय प्रतिनिधि संभागीय कार्यालय मांगीलाल मेनारिया व लेखाधिकारी महक सनाढ्य ने इस दौरान परिक्षेत्र विद्यालयों के विभिन्न कार्यालय रिकॉर्ड का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.
संयुक्त निदेशक श्रीमती कोठारी ने इस दौरान कक्षा शिक्षण का अवलोकन किया तथा एबीएल किट का प्रभावी उपयोग करते हुए विद्यार्थियों को शैक्षिक मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए. नौगामा विद्यालय में संस्था प्रधान परेश नेमा ने विद्यालय कार्यक्रम और गतिविधियों की जानकारी दी. बस्सी मकवाना में स्थानीय विद्यालय के प्रभारी कैलाश सिंघवी एवं गौतम लाल परमार ने नियमित कार्यों की जानकारी दी.
इस दौरान संयुक्त निदेशक के सानिध्य में दोनों विद्यालयों के परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया तथा उन्होंने एक पौधा मां के नाम अभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण अभियान को गति देने में सहयोग का आग्रह किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



