अल्लाह का दूत बताकर शख्स ने किया प्लेन हाईजैक, मचा हड़कम्प, पीछे दौड़े फाइटर जेट

अल्लाह का दूत बताकर शख्स ने किया प्लेन हाईजैक, मचा हड़कम्प, पीछे दौड़े फाइटर जेट

प्रेषित समय :13:50:39 PM / Fri, Jul 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वैंकूवर. कनाडा के वैंकूवर में एक बेहद अजीबोगरीब घटना में, खुद को अल्लाह का दूत और मसीहा बताने वाले एक शख्स ने एक छोटा विमान हाईजैक कर लिया. उसका मकसद दुनिया को क्लाइमेट चेंज से बचाना था. घटना के बाद हड़कंप मच गया और नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड को एफ-15 लड़ाकू विमानों को हाईजैक हुए प्लेन के पीछे लगाना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई, जिसके बाद अधिकारियों और लोगों ने राहत की सांस ली.

रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार को हुई जब 39 वर्षीय कनाडाई नागरिक शाहीर कासिम ने विक्टोरिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट प्रशिक्षक को धमकाकर सेसना विमान पर कब्जा कर लिया. इसके बाद वह लगभग 64 किलोमीटर की उड़ान भरकर वैंकूवर पहुंचा. पुलिस ने कासिम पर आतंकवाद से जुड़ी हाईजैकिंग का गंभीर आरोप लगाया है.

जांचकर्ताओं के मुताबिक, कासिम ने वैचारिक प्रेरणा से यह कदम उठाया. उसने खुद को अल्लाह का दूत बताते हुए दावा किया कि फरिश्ता जिब्राइल ने उसे मानवता को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने का संदेश दिया है. कासिम सोशल मीडिया पर सैम काराना के नाम से आर्कटिक न्यूज ब्लॉग भी चलाता है, जिसमें वह आर्कटिक में हो रहे जलवायु परिवर्तन के खतरों को लेकर लिखता रहा है.

आरोपी कासिम का प्रोफाइल भी हैरान करने वाला है. वह 2008 से 2010 तक एक छोटी एयरलाइन केडी एयर में पायलट रह चुका है. उसके पूर्व मालिकों ने उसे अपने साथ काम करने वाले सबसे स्मार्ट और बेहतरीन पायलटों में से एक बताया. उन्होंने यह भी कहा कि कासिम यह मानता था कि दुनिया खत्म होने वाली है और वह एयरलाइन की नौकरी से बोर होकर मेडिकल स्कूल चला गया था.

ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने इस घटना को 'अजीबÓ बताते हुए अधिकारियों के कौशल की प्रशंसा की, जिन्होंने बिना किसी बड़े नुकसान के इस संकट को टाल दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-