सिरसा. हरियाणा के सिरसा जिला के गांव काुलआना से पांच दिन से लापता चार युवकों के शव शुक्रवार 18 जुलाई की देर शाम अबूबशहर के पास इंदिरा नहर से मिले.
गत 13 जुलाई की रात को रहस्यमयी स्थिति में लापता हुए चारों युवकों के परिजन और गांववासी पिछले पांच रोज से इनकी तलाश में दिन रात लगे हुए थे. आज दोपहर चारों शवों को गोताखारों ने नहर से निकाला इसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लिया ओर डबवाली के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए.
पुलिस के अनुसार चारों युवक रवींद्र उर्फ चौथ राम पुत्र देवीलाल, रायसिंह पुत्र ओमप्रकाश, विनोद उर्फ बिंदर पुत्र देवीलाल, बलबीर पुत्र लालचंद, निवासी गणेशगढ़ जिला श्री गंगानगर रात के समय जीप से निकले थे. अगली सुबह से उनके फोन बंद मिलने पर परिजनों ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें युवकों की आखिरी लोकेशन इदिरा कैनाल गांव अबूबशहर के पास मिली. इसके बाद परिजनों को अंदेशा हुआ कि जीप नहर में गिरी है. इसके बाद परिजन और अन्य ग्रामीण शवों के जलबहाव से ऊपर आने की इंतजार में नहर की पटरी पर दिन रात पहरेदारी कर रहे थे. ग्रामीणों ने आज गोताखोरों को उनकी तलाश के लिए नहर में उतारा. गोताखोरों को नहर की तलहटी में एक जीप का अंदेशा हुआ. दोबारा प्रयास करने पर गोताखोरों को विनोद का शव मिल गया. इसके बाद हाइड्रा की मदद से जीप को बाहर निकाला गया तो तीन शव जीप में से मिल गए. इस मौके पर गांव के सरपंच दौलत राम कालवा, पूर्व सरपंच रणबीर गोदारा, डा ललित और रामस्वरूप कालवा सहित गांव के काफी लोग मौजूद थे.
एक साथ चार युवको की असामयिक मौत के बाद गांव कालुआना में मातम पसर गया है. गलियों में विरानगी पसरी हुई है. जान गवांने वाले युवकों के घर कोहराम मचा हुआ है. मृतकों में रविंद के दो लड़के हैं. विनोद इकलौता बेटा था, इसकी तीन बहने हैं. विनोद के तीन माह की एक बेटी है. विनोद के पिता देवीलाल का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था. जबकि राय सिंह अविवाहित है. गणेशगढ़ गांव का बलबीर पुत्र लालचंद की गांव कालुआना में ननीहाल है, वहां एक पूर्व में हुई मौत पर शोक व्यक्त करने आया था.



