अमेरिका : भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार, 20 से ज्यादा लोगों को कुचला, घटना से अफरातफरी

अमेरिका : भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार, 20 से ज्यादा लोगों को कुचला, घटना से अफरातफरी

प्रेषित समय :13:16:42 PM / Sun, Jul 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लॉस एंजेलिस. अमेरिका के लॉस एंजेलिस में तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां ईस्ट हॉलीवुड इलाके में एक तेज रफ्तार बेकाबू गाड़ी भीड़ में घुस गई, जिसने 20 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में 8 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, यह घटना सैंटा मोनिका बुलेवार्ड पर हुई. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाहन की रफ्तार बहुत तेज थी और वह अचानक सड़क पर मौजूद लोगों की भीड़ को रौंदते हुए निकल गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि सूचना मिलते ही कई एम्बुलेंस और आपातकालीन बचाव दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना महज एक हादसा थी या किसी साजिश का हिस्सा. पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया था या जानबूझकर भीड़ में गाड़ी घुसाई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-