आपरेशन सिंदूर का असर : पाकिस्तानी विमानों पर भारत ने हवाई प्रतिबंध 23 अगस्त तक बढ़ाया

आपरेशन सिंदूर का असर : पाकिस्तानी विमानों पर भारत ने हवाई प्रतिबंध 23 अगस्त तक बढ़ाया

प्रेषित समय :13:55:24 PM / Wed, Jul 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध को भारत ने  23 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है. यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा जारी एक नई Notice to Airmen के जरिए मंगलवार को लिया गया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ ने जानकारी दी कि यह विस्तार मौजूदा रणनीतिक और सुरक्षा संबंधी प्राथमिकताओं के अनुरूप है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रतिबंध सबसे पहले 1 मई को लागू हुआ था, जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के विमानों पर प्रतिबंध लगाया था. इसका सीधा संबंध 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल था. इसके दो दिन बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था. फिर भारत ने 30 अप्रैल से जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया.

भारत ने जारी की नवीनतम NOTAM

भारत द्वारा जारी नवीनतम NOTAM के अनुसार, पाकिस्तानी पंजीकृत विमान, या ऐसे विमान जो पाकिस्तान के स्वामित्व, संचालन या लीज पर हैं. चाहे वे नागरिक हों या सैन्य, भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इससे पहले 24 जून को इस प्रतिबंध को जुलाई 24 तक बढ़ाया गया था, और अब इसे और एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.

भारतीय विमानों के लिए प्रतिबंध

उधर पाकिस्तान ने भी  24 अगस्त 2025 तक भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध को आगे बढ़ा दिया है. पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा 18 जुलाई को जारी एक नोटम के अनुसार, यह प्रतिबंध 18 जुलाई शाम 3:50 बजे से प्रभावी हुआ और 24 अगस्त सुबह 5:19 बजे तक लागू रहेगा. यह प्रतिबंध भारत के सभी पंजीकृत, स्वामित्व वाले, या संचालित नागरिक व सैन्य विमानों पर लागू होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-