उपराष्ट्रपति बोले, पूरी दुनिया ने माना ऑपरेशन सिंदूर का लोहा, अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, PM मोदी का फैसला लौह-पुरुष जैसा

उपराष्ट्रपति बोले, पूरी दुनिया ने माना ऑपरेशन सिंदूर का लोहा

प्रेषित समय :18:03:38 PM / Mon, May 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/नरसिंहपुर. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया है. इसका लोहा दुनिया ने भी माना है. भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. पूरा देश राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत-प्रोत है. आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लौह पुरुष की तरह फैसला लिया. उपराष्ट्रपति ने आज नरसिंहपुर में कृषि समागम मेले का उद्घाटन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉण् मोहन यादव भी मौजूद रहे.

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया है कि जिसने सिंदूर मिटाया है, उसे धरती पर रहने का अधिकार नहीं. अंतरराष्ट्रीय सीमा में घुसकर सेना ने क्या सटीक बमबारी की है. कोई प्रमाण नहीं मांग रहा. जिनको चोट लगी है उन्होंने प्रमाण दे दिया है. अब हर व्यक्ति राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत है, ये बड़ी उपलब्धि है. भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. जो 70 साल में नहीं हुआ वो कठोर निर्णय पीएम नरेन्द्र मोदी ने लिया. खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा ये बड़ा संदेश दिया है. उन्होने आगे कहा कि पिछले दशक में भारत ने बड़ी आर्थिक उछाल लगाई. हम बड़ी कमजोर स्थिति में थे. आज भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बना है. हमने जापान जैसे बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है. भारत दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनने वाला है.

विकसित भारत का रास्ता किसान के खेत और गांव से निकलता है. पूंजी किसान के पास है. इससे अर्थव्यवस्था में बड़ा उछाल आएगा. विकसित भारत के लिए महायज्ञ चल रहा है. इसमें सबसे बड़ी आहुति किसान की है. किसानों को मार्केटिंग व कृषि उद्योगों से आगे बढऩा चाहिए. किसान को भी व्यापार आना चाहिए. श्री धनखड़ ने कहा कि अमेरिका में किसान परिवार की आय सामान्य परिवार से ज्यादा है. देश को आगे बढ़ाने के लिए सांसद, विधायक कृषि आधारित उद्योग गांव को गोद लें. उसके विकास का संकल्प लें. किसान एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दें. भारत का भविष्य खेतों में लिखा जाएगा. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण कुशवाहए गोविंद सिंह राजपूतए ऐंदल सिंह कंषाना प्रहलाद सिंह पटेल राव उदय प्रताप सिंह और राज्यसभा सांसद माया नरोलिया भी मौजूद रहे.

115 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम में नरसिंहपुर जिले के 115.96 करोड़ रुपए की लागत के 86 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. इसमें 69 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत के 71 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 46 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत के 15 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

CM मोहन यादव बोले-

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में 2002-03 से आज तक एक लाख 32 हजार रुपए प्रति व्यक्ति आय हुई है. आने वाले समय में बिजली बिल से मुक्ति मिल जाएगी. 32 लाख किसानों को सोलर पंप देने की योजना लागू की है. यहां प्रदर्शनी के माध्यम से आधुनिक कृषि यंत्र आए हैं. फसल का उत्पादन बढ़ेगा. कृषि आधारित फूड प्रोसेसिंग कम है. इसी के मकसद से किसान मेला शुरू हुआ है. तीन दिन तक प्रदर्शनी लगेगी. किसान सब्सिडी के माध्यम से जो यंत्र चाहेंगे सरकार देगी. नरसिंहपुर में 102 हेक्टेयर में नए कृषि आधारित फूड पार्क तैयार किया जा रहा है. 1300 करोड़ से ज्यादा के उद्योग के नए संकल्प लेकर आकार लेंगे. किसान को 5 रुपए में परमानेंट बिजली कनेक्शन देने का फैसला किया है. किसानों को पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है. बंटवारा, रजिस्ट्री व नामांतरण को ऑनलाइन किया गया है. पूरे प्रदेश में किसान मेले लगाए जाएंगे.

जबलपुर के डुमना विमानतल पर उपराष्ट्रपति का भव्य स्वागत-

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का आज सपत्नीक भारतीय वायुसेना के विमान से सुबह 10.59 बजे डुमना एयरपोर्ट आगमन हुआ. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री तथा वेटिंग इन मिनिस्टर राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, संतोष बरकडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया, जिला भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, पंकज दुबे, रजनीश यादव,  आलोक चंसोरिया, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, शरद जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक, डीआईजी अतुल सिंह, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर दीपक  सक्सेना व पुलिस अधीक्षक संपत  उपाध्याय, रेलवे की जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने उनकी अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया. उपराष्ट्रपति धनखड़ डुमना एअरपोर्ट पर कुछ देर रुकने बाद सुबह 11.19 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से नरसिंहपुर के लिए रवाना हुए.  उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नरसिंहपुर में कृषि उद्योग समागम में शामिल होने के बाद भारतीय वायु सेना के हेलिकाप्टर से दोपहर 2.48 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचे. यहां कुछ देर रुकने के बाद दोपहर  3.35 बजे उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ भारतीय वायु सेना के विमान से नई दिल्ली रवाना हुये. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-