मंडी. हिमाचल के मंडी जिले के अधीन पड़ते सरकाघाट में आज सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस खाई में गिर गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई है और 8 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकाघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा सरकाघाट-जमनी-दुर्गापुर सड़क पर मसेरन तालगरा के पास हुआ. स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया है. निगम की बस सड़क से करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिरी है. बताया जा रहा है कि बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे. घायलों को पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचा रही है. अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

