बिहार में अंधविश्वास : मृत व्यक्ति को जिंदा करने की कोशिश, शरीर पर रगडऩे लगे आटा और बेलन, कराना पड़ा पोस्टमार्टम

बिहार में अंधविश्वास : मृत व्यक्ति को जिंदा करने की कोशिश, शरीर पर रगडऩे लगे आटा और बेलन, कराना पड़ा पोस्टमार्टम

प्रेषित समय :13:24:58 PM / Sat, Jul 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब एक व्यक्ति के परिवार ने अस्पताल परिसर में उसे जिंदा करने की कोशिश की. परिवार के सदस्य मृत व्यक्ति के शरीर को आटा, पाउडर और बेलन से रगडऩे लगे. पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीष कुमार नामक युवक रविवार दोपहर एक चार पहिया वाहन की मरम्मत कर रहा था, तभी उसकी हाथ ओवरहेड बिजली की तार से टकरा गया और उसे जोरदार करंट लग गया. इस हादसे में मनीष को गंभीर चोटें आईं. परिवार ने उसे तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिवार ने इस बात को स्वीकार नहीं किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सही इलाज नहीं किया गया था.

किया गया अजीब कार्य

अपनी निराशा में, परिवार ने मनीष के शव को अस्पताल के बेंच पर रखकर आटा, पाउडर और बेलन से रगडऩा शुरू कर दिया. यह प्रक्रिया लगभग एक घंटे तक चली और अस्पताल परिसर में एक बड़ा भीड़ जमा हो गया, जो यह अजीब दृश्य देख रहा था.

मृत शरीर का पोस्टमॉर्टम

जब मनीष होश में नहीं आया, तो परिवार ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिवार ने अस्पताल के इलाज को दोषी ठहराते हुए कहा, वह करंट से घायल हुआ था और डॉक्टरों ने सही इलाज नहीं किया. हम उसे अपनी तरीके से जिंदा करने की कोशिश कर रहे थे. यहां तक कि नर्स भी हमारी मदद कर रही थी, लेकिन डॉक्टर ने उसे वापस बुला लिया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-