अहमदाबाद (व्हाट्सएप- 8875863494).केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (CCRH) और कीटनाशक निर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान (IPFT) ने शिक्षा और शोध (रिसर्च) के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए एक अहम समझौता किया है. यह समझौता राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU), गांधीनगर के साथ किया गया.
इस समझौते के तहत CCRH और IPFT अब NFSU के साथ मिलकर रिसर्च, वर्कशॉप, सेमिनार और ट्रेनिंग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. इसका मकसद भारत में वैज्ञानिक और शैक्षणिक विकास को और मज़बूत बनाना है.
एनएफएसयू के गांधीनगर परिसर के निदेशक प्रो. (डॉ.) एस. ओ. जुनारे और सीसीआरएच के महानिदेशक डॉ. सुभाष कौशिक ने समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसी तरह IPFT और NFSU के बीच हुए समझौते पर प्रो. जुनारे और आईपीएफटी के निदेशक डॉ. मोहन कृष्ण रेड्डी ने वर्चुअली (ऑनलाइन) हस्ताक्षर किए.
एनएफएसयू के निदेशक डॉ. जुनारे ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जे.एम. व्यास के मार्गदर्शन में यह साझेदारी हुई है. उनका मानना है कि यह सहयोग न सिर्फ शिक्षा और रिसर्च में मदद करेगा, बल्कि भारत को वैज्ञानिक रूप से और भी अधिक मजबूत बनाएगा.
समझौते के समय CCRH के वरिष्ठ अधिकारी, एनएफएसयू के अलग-अलग स्कूलों के डीन और एसोसिएट डीन भी मौजूद थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

