पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में मेडिकल कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर नीलिमा सिंह पर बदमाश ने घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. हमले में नीलिमा सिंह गंभीर रुप से घायल हो गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि नीलिमा सिंह खून से लथपथ पड़ी है. जिन्हे तत्काल मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. दिन-दहाड़े हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत व्याप्त रही.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मेडिकल कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर नीलिमा सिंह अकेली निवास करती है. आज दोपहर के वक्त वे अपने घर में रही, इस दौरान मांडवा बस्ती में रहने वाला मुकुल कहार पानी की लेकर घर आया. केन रखने के बाद मुकुल घर में रखा सामान उठाने लगा, जैसे ही नीलिमा सिंह ने देखा तो शोर मचाना शुरु कर दिया. जिससे मुकुल घबरा गया और चाकू निकालकर नीलिमा सिंह पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे उनके सीने व पेट में गंभीर चोटें आई और वे गिर गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने भाग रहे आरोपी मुकुल को पीछा करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मुकुल कहार को पकड़कर थाना पहुंचाया. वहीं प्रोफे सर नीलिमा को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनकी हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में मेडिकल के डाक्टरों सहित अन्य लोग पहुंच गए थे. जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया. दिन-दहाड़े हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त रही.

