जबलपुर के निजी इंजीनियरिंग कालेज के छात्र ने आत्महत्या, चाय देने पहुंचे पिता ने देखा बेटा फांसी के फंदे पर झूल रहा है

जबलपुर के निजी इंजीनियरिंग कालेज के छात्र ने आत्महत्या

प्रेषित समय :15:47:17 PM / Wed, Jul 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी. एमपी के जबलपुर स्थित निजी इंजीनियरिंग कालेज में अध्ययनरत छात्र सक्षम ने अपने घुंसौर जिला सिवनी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सक्षम द्वारा फांसी लगाए का पता उस वक्त चला है आज सुबह जब पिता चाय देने के लिए कमरे में गए. सक्षम द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा.

पुलिस के अनुसार सिवनी के घुंसौर में रहने वाला युवक सक्षम सेन उम्र 20 वर्ष जबलपुर के श्रीराम कालेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. सक्षम ने घर ऊपरी हिस्से में स्थित कमरे में पंखे पर फं दा डालकर फांसी लगा ली, आज सुबह मां ने चाय बनाकर सक्षम को आवाज लगाई लेकिन सक्षम नीचे नहीं आया. जिसपर पिता कैलाश सेन ही चाय लेकर बेटे सक्षम के कमरे में पहुंच गए, देखा तो बेटा फांसी के फंदे पर लटक रहा है. बेटे को फांसी पर लटकते देख पिता चीख पड़े जिनकी आवाज सुनकर परिवार के सभी सदस्य पहुंच गए, उन्होने समक्ष को जब इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. सक्षम द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस का कहना है जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-