लखीसराय. बिहार के लखीसराय-जमुई बॉर्डर पर नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास गुरुवार 31 जुलाई की सुबह सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के 3 छात्रों की मौत हो गई. हादसे में 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हैं. सभी शिव सोहना इंजीनियरिंग कॉलेज में तीसरे सेमेस्टर के छात्र थे. बुधवार को परीक्षा खत्म होने के बाद गुरुवार सुबह सभी हॉस्टल से घर लौट रहे थे. छात्रों से भरा ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया.
घटना की सूचना मिलते ही तेतरहाट और जमुई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद ड्राइवर ऑटो लेकर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
एग्जाम के बाद घर लौट रहे थे
पुलिस के अनुसार, सभी शिव सोहना इंजीनियरिंग कॉलेज में तीसरे सेमेस्टर के छात्र थे. बुधवार को परीक्षा खत्म होने के बाद गुरुवार सुबह सभी हॉस्टल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो ट्रक से जा टकराया. हादसे में समस्तीपुर निवासी पंकज कुमार, सरोज कुमार और नालंदा के चंडी निवासी साहिल कुमार की मौत हो गई. सभी की उम्र 19 से 22 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं, सीवान निवासी अंकित गुप्ता और अजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को पटना रेफर किया गया है.
6 छात्र हॉस्टल से घर के लिए निकले थे
शिव सोहना इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विमलेश कुमार ने बताया, कल यानी बुधवार को थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम खत्म होने के बाद 6 छात्र घर जाने के लिए निकले थे. लखीसराय रेलवे स्टेशन से सवा 6 बजे उनकी ट्रेन थी, इसलिए ऑटो से स्टेशन जा रहे थे. इसी बीच ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में एक स्टूडेंट को मामूली चोट आई है, उसका एक हाथ फैक्चर हुआ है. उसी ने हमें फोन कर हादसे की जानकारी दी. सीवान के छात्र अंकित गुप्ता की हालत गंभीर है, उसे पटना रेफर किया गया है. 3 छात्रों की मौत हो गई है. हमने परिजनों को सूचना दी है.




