ईओडबलू ने पंचायत सचिव को 10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, नक्शा पास कराने मांगे थे रुपये

ईओडबलू ने पंचायत सचिव को 10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

प्रेषित समय :16:05:30 PM / Fri, Aug 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इंदौर. मध्य प्रदेश के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडबलू) ने आज शुक्रवार को पंचायत सचिव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. उसने नक्शा पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. जिस पर यह कार्रवाई की गई.

बताया जाता है कि रोशन वर्मा पिता केदार वर्मा द्वारा पंचायत सचिव ओम गुप्ता ग्राम पंचायत मगरखेडा जनपद पंचायत सावेर जिला इन्दौर के विरूद्ध मकान का नक्शा पास करने हेतु राशि 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जाने की शिकायत दिनांक 24 जुलाई को ईओडब्ल्यू इंदौर की गई थी. आरोपी पंचायत सचिव ओम गुप्ता ग्राम पंचायत मगरखेडा जनपद पंचायत सावेर जिला इन्दौर के विरुद्ध साक्ष्य की पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू द्वारा कार्यवाही हेतु रणनीति तैयार कर ट्रैप दल का गठन किया गया.

मौके पर कार्यवाही ईओडब्ल्यू की टीम के द्वारा पूर्व से तैयार रणनीति के तहत रिश्वत की राशि आरोपी को देने हेतु शिकायतकर्ता को ग्राम पंचायत मगरखेडा, जनपद पंचायत सांवेर जिला इंदौर के कार्यालय, अरविंदो टोल टैक्स के पास आज शुक्रवार 1 अगस्त को भेजा गया. शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत देने के उपरांत पूर्व से तय संकेत दिखा कर ईओडब्ल्यू टीम को सूचित किया गया जिस पर तत्काल टीम द्वारा आरोपी को रिश्वत की पहली किश्त 10,000 रुपये के साथ रंगे  हाथों हिरासत में लिया गया.

एफआईआर आरोपी द्वारा शासकीय कार्य करने के एवज में रिश्वत मांगने एवं लेने के तकनीकी एवं डिजिटल साक्ष्य होने तथा मौके पर रंगे हाथों पकड़े जाने के साक्ष्य के आधार पर धारा 7 (सी) भ्र0नि0अ0 के तहत प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है.

ईओडब्ल्यू  टीम द्वारा मौके पर कार्यवाही की जा रही है, का नेतृत्व डीएसपी श्री कन्हैयालाल दांगी द्वारा किया गया. दल में राजेश साहू, निरीक्षक, कैलाशचन्द्र  पाटीदार, निरीक्षक, आमोद सिंह राठौर, निरीक्षक, श्रीमती पूनम सिंह, उप निरीक्षक, हरीश वर्मा, सहायक उप निरीक्षक, प्रदीप मिश्रा, विशाल भायरे, अजय सोलंकी, श्रीमती नीलम कुशवाह, एवं श्री प्रकाश सिंह राठौर की मुख्य भूमिका रही मौके पर कार्यवाही जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-