उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा, 31 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख, परिणाम इस दिन होगा घोषित

उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा, 31 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख, परिणाम इस दिन होगा घोषित

प्रेषित समय :14:00:49 PM / Fri, Aug 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इलेक्शन कमिशन ने चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार, नौ सितंबर को वोटिंग होगी. नामांकन के लिए 31 अगस्त आखिरी तारीख है. नौ सितंबर की वोटिंग के बाद देश को नए उपराष्ट्रपति मिल जाएंगे.

राज्यसभा के 233 निर्वाचित और 12 मनोनीत सदस्यों के साथ-साथ लोकसभा के 543 सासंद उपराष्ट्रपति चुनाव वोट डाल सकते हैं. इस तरीके से कुल 788 लोग वोट डाल पाएंगे.  

21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा

बता दें, 21 जुलाई 2025 को जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके अचानक इस्तीफे ने सभी को हैरान कर दिया था. धनखड़ ने अपने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य को बताया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के कारण वे इस्तीफा दे रहे हैं. धनखड़ ने संसद के मॉनसून सेशन के पहले दिन ही इस्तीफा दे दिया था. बता दें, भारत में राष्ट्रपति के बाद उप राष्ट्रपति पद ही सबसे बड़ा पद होता है. आसान भाषा में बोलें तो उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सबसे बड़ा पद होता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-