मुंबई. मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई-138 में शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब एक यात्री ने पैनिक अटैक से जूझ रहे दूसरे यात्री को अचानक थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पीडि़त यात्री को पैनिक अटैक के दौरान एयर होस्टेस मदद पहुंचा रही थीं, तभी एक अन्य सहयात्री ने आकर उसे बिना किसी उकसावे के जोरदार थप्पड़ मारा. घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों ने आरोपी से पूछताछ की. आरोपी ने जवाब में कहा कि मुझे इससे प्रॉब्लम हो रही थी. इस पर एक अन्य यात्री ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी को मारने का आपको कोई अधिकार नहीं है.
फ्लाइट के कोलकाता पहुंचने पर आरोपी की पहचान हाफिजुल रहमान के रूप में हुई. उसे विमान से उतरते ही सीआईएसएफ के हवाले किया गया, जिसके बाद उसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुलिस स्टेशन ले जाया गया. यहां विधाननगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर आरोपी की हरकत की कड़ी निंदा की है. एयरलाइन ने कहा, हमारी एक उड़ान में हुई इस झड़प की घटना की हमें जानकारी है. ऐसा अनुशासनहीन व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है और हम ऐसे किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं जो हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा व गरिमा से समझौता करता हो.
इंडिगो ने बताया कि फ्लाइट क्रू ने तय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत ही कार्रवाई की और सभी संबंधित नियामक एजेंसियों को सूचना दी गई है. एयरलाइन ने यह भी दोहराया कि वह यात्रियों को सुरक्षित, सम्मानजनक और सहयोगपूर्ण वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ कानूनी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




