ऑल इंडिया रेलवेमेन पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की मीटिंग में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

ऑल इंडिया रेलवेमेन पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की मीटिंग में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

प्रेषित समय :17:52:25 PM / Sat, Aug 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. ऑल इंडिया रेलवेमेन पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन (एआईआरपीडब्ल्यूएफ) की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग आज वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सभा कक्ष मे संपन्न हुई.

अध्यक्ष जीपी सिंह ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुये बताया कि  आगामी सितंबर में मेडिकल कैंप ऑर्गनाइज करने का प्रस्ताव किया गया है. सचिव डी के अरोड़ा ने 24.07.25 को सावन महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और एजेंडा अनुसार चर्चा की.

मुख्य रूप से उन सदस्यों की जरूरत पडऩे पर सहायता करनी है जिनके परिवारजन साथ नहीं होते है और उनको तबियत खराब होने के कारण उन्हें परिचारक की सख्त जरूरत होती है. अगस्त माह में वृक्षारोपण के कार्यक्रम प्रस्तावित है.

एग्जीक्यूटिव मेंबर्स आर एस बक्शी, एम एस बग्गा, राजेश गौतम, अजय कपूर, पूनम रत्नानी, आर एन सिंह आदि ने भी संस्थागत विचार रखे. अंत में अध्यक्ष जी पी सिंह ने वोट ऑफ थैंक्स दिया, मीटिंग का संचालन डी के अरोड़ा ने किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-