MP: सागर के कन्या स्कूल में रोज निकल रहे सांप, 1100 छात्राएं दहशत में, अब तक 25 नाग-नागिन पकड़े गए

MP: सागर के कन्या स्कूल में रोज निकल रहे सांप, 1100 छात्राएं दहशत में, अब तक 25 नाग-नागिन पकड़े गए

प्रेषित समय :18:08:06 PM / Sun, Aug 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित देवरी कन्या शाला में रोजाना सांप निकलने से छात्राओं में दहशत व्याप्त है. स्कूल प्रबंधन ने पांच क्लास रुम को बंद करा दिया है. 15 दिन में अब तक 25 से ज्यादा नाग-नागिन पकड़े जा चुके है. इसके बाद भी सांपों के निकलने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

बताया गया है कि शासकीय कन्या शाला देवरी के कक्ष क्रमांक 4 व 5 में सबसे ज्यादा सांप निकल रहे है. प्रबंधन ने इन कक्षाओं के फर्श की खुदाई कर क्रांकीट कराने का फैसला किया. वहीं दूसरी ओर छात्राएं स्कूल परिसर के बरामदे में पढऩे को मजबूर है. स्कूल के आसपास कीटनाशकों का छिड़काव व सुरक्षा के अन्य उपाय किए जाने के बाद भी सांपों के निकलने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है. बीते दिन भी स्नेक कैचर ने दो सांप पकड़े है. 15 दिन के अंदर 25 से ज्यादा सांप पकड़े जा चुके है. स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि सांप निकलने के कारण पांच क्लास रुम बंद करा दिए गए है. स्कूल के आसपास कटीली झाडिय़ों में भी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है.

कोबरा प्रजाति के सांप निकल रहे-

सर्प विशेषज्ञ राजकुमार का कहना है कि रेस्क्यू में पकड़े गए सांप के बच्चे कोबरा प्रजाति के है जो आधा फीट लम्बे हैं.  कोबरा प्रजाति के सांप यदि किसी को डस ले तो उसे लकवा हो सकता है, उसकी जान भी जा सकती है. स्कूल में अभी तक 25 कोबरा सांप निकल चुके हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-