जबलपुर रेल मंडल में निकाली गई जागरूकता रैली, स्वच्छता में ही देशभक्ति है के नारे लगाये

जबलपुर रेल मंडल में निकाली गई जागरूकता रैली, स्वच्छता में ही देशभक्ति है के नारे लगाये

प्रेषित समय :19:33:42 PM / Mon, Aug 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में स्वच्छ भारत अभियान 2025 के तहत आज सोमवार 4 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन में मंडल के विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली (प्रभात फेरी) जिसमें कार्मिक विभाग के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी कल्याण के निर्देशन  में दिनांक 4 अगस्त 2025 को प्रात: 8:00 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से हाई कोर्ट चौराहा होते हुए उमंग रेल सामुदायिक भवन तक एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य कल्याण निरीक्षक, कार्यालय अधीक्षक और स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्य गणों ने भाग लिया.

इसी तरह  स्वतंत्रता दिवस उत्सव-2025 अभियान में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान तहत चिकित्सा विभाग जबलपुर मंडल द्वारा डॉ. श्याम सुन्दर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक के निर्देशन एवं डॉ. बी.सी.एस. राव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक-04-08-2025 को मंडल के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु स्वच्छता जागरूकता रैली - प्रभात फेरी निकाली गयी.

इस कार्यक्रम में डॉ. संदीप कुमार चौहान मंडल चिकित्सा अधिकारी,  मनोज कुमार गुप्ता, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, के नेतृत्व में आर. पी. गुप्ता मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक,  राजेश ठाकरे, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक,  जितेंद्र कुमार नगर हेड मास्टर,  अशोक श्रीवात्री  रेलवे स्कूल नेतराम मेहरा के संचालन से लोको हायर सेकेंडरी स्कूल से अपरलाईन रेलवे कालोनी जबलपुर तक स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली गयी. 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलोनीवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था. प्रभात फेरी के दौरान बच्चों व आयोजकों द्वारा स्वच्छता में ही देशभक्ति है एवं स्वच्छ रेल, स्वस्थ भारत जैसे प्रेरणादायक नारे लगाए गए, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ. 

कार्यक्रम के दौरान यह अपील की गई

-कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालें.
-गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखें.
-अपने घर व आसपास के क्षेत्र में साफ़-सफ़ाई बनाए रखें.

स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन 2025 के अंतर्गत  स्वच्छता के प्रति स्वच्छता जागरूकता रैली - प्रभात फेरी में  चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों, स्कूल के अध्यापको, छात्रों एवं कालोनी वासियों सहित कुल 100  से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने परिसर को स्वच्छता रखने एवं अन्य लोगों को रैल्ली में भाग लेकर सराहनीय योगदान दिया .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-