शेयर मार्केट में उछाल : सेंसेक्स 419 अंक, निफ्टी में 157 अंक की तेजी, टाटा स्टील 4 प्रतिशत चढ़ा

शेयर मार्केट में उछाल : सेंसेक्स 419 अंक, निफ्टी में 157 अंक की तेजी, टाटा स्टील 4 प्रतिशत चढ़ा

प्रेषित समय :18:05:21 PM / Mon, Aug 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (4 अगस्त) को सेंसेक्स 419 अंक चढ़कर 81,019 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 157 अंक की तेजी रही, ये 24,723 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही. कुल 12 शेयरों में 1 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक की तेजी रही. टाटा स्टील का शेयर 4 प्रतिशत चढ़ा. बीईएल और अडाणी पोर्ट्स के शेयर्स 3 प्रतिशत से चढ़कर बंद हुए. पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स गिरे.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट रही. एफएमसीजी को छोड़कर एनएसई के सभी इंडेक्स चढ़कर बंद हुए. निफ्टी मेटल में 2.48 प्रतिशत, रियल्टी में 1.77 प्रतिशत, ऑटो में 1.61 प्रतिशत, आईटी में 1.60 प्रतिशत, मीडिया में 1.51 प्रतिशत और पीएसयू बैंकिंग में 1.26 प्रतिशत की तेजी रही.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-