पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पाटन स्थित ग्राम सकरा में एक सिरफिरे आशिक ने शादी से इंकार करने पर किशोरी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. वारदात आज सुबह 4 बजे के लगभग हुई है जब किशोरी घर से बाहर निकली, तभी छिपे बैठे आरोपी ने किशोरी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. किशोरी की चीख सुनकर माता-पिता पहुंचे तो देखा कि बेटी खून से लथपथ पड़ी है. उठाकर डाक्टर के यहां लेकर गए, जहां पर डाक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम सकरा पाटन में रहने वाली 11 वीं कक्षा की छात्रा को गांव का ही रहने वाला राकेश कुमार छेड़छाड़ करते हुए शादी करने दबाव बनाता रहा. किशोरी ने जब शादी से इंकार कर थाना में शिकायत करने की बात कही तो जान से मारने की धमकी देने लगा. दो दिन पहले किशोरी जब स्कूल से जा रही थी, तभी राकेश पहुंच गया और रोक कर धमकी दी कि शादी नहीं की जान से मार देगा. किशोरी ने ध्यान नहीं दिया और सीधे स्कूल चली गई. आज सुबह 4 बजे के लगभग किशोरी घर से बाहर निकली, इस दौरान छिपा बैठा राकेश सामने आ गया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. किशोरी की चीख सुनकर माता-पिता पहुंचे तो देखा कि बेटी से खून से लथपथ पड़ी है.
हमले की खबर मिलते ही आसपास के लोग भी पहुंच गए, सभी ने किशोरी को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया. किशोरी की हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते गांव के कई लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी राकेश की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस की टीमें आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिन पहले छेड़छाड़ करने पर किशोरी का राकेश से विवाद हुआ था. इस बात का बदला लेने आरोपी ने किशोरी पर हमला किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

