उज्जैन. बाबा महाकाल के दरबार में आज शनिवार 9 अगस्त की सुबह सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. आज सुबह महाकालेश्वर मंदिर में हुए पूजन अर्चन के बाद पुजारी परिवार द्वारा बाबा महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया गया.
इस प्रसादी का वितरण सुबह से ही मंदिर में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को किया गया. महाकालेश्वर मंदिर के पवन पुजारी ने बताया कि सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष पुजारी परिवार द्वारा बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर उन्हें राखी बांधी जाती है. साथ ही सवा लाख लड्डुओं का महाभोग भी लगाया जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


