महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ठगी, इन 7 फर्जी वेबसाइट्स ने किया फ्रॉड, अब की गई बंद

महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ठगी

प्रेषित समय :18:15:43 PM / Sat, Jun 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

उज्जैन, महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ठगी के कई नए मामले सामने आ रहे हैं. होटल की फर्जी वेबसाइटों से लेकर भस्म आरती के नाम पर होने वाली ठगी तक, अपराधी अब श्रद्धालुओं की आस्था का फायदा उठाने में जुटे हैं. हाल ही में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम पर 7 फर्जी वेबसाइटों का पर्दाफाश किया और उन्हें बंद कर दिया.

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. इन श्रद्धालुओं की श्रद्धा और विश्वास को देखकर कुछ साइबर अपराधियों ने श्री महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम पर फर्जी वेबसाइटें बनाई थीं. इन वेबसाइटों पर होटल बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी की जा रही थी. श्रद्धालुओं से एडवांस बुकिंग के नाम पर पैसे लिए जा रहे थे और जब वे उज्जैन पहुंचते तो पता चलता कि उनकी बुकिंग फर्जी है.

साइबर अपराधी इन फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से श्रद्धालुओं से ऑनलाइन एडवांस पेमेंट लेकर उन्हें नकली होटल बुकिंग दे देते थे. जब ये श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते, तो होटल में उनकी कोई बुकिंग नहीं होती थी और वे ठगा हुआ महसूस करते थे. पुलिस को इस संबंध में कई शिकायतें मिली थीं.

फर्जी वेबसाइट्स बंद

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. कोतवाली सीएसपी, महाकाल थाना पुलिस और आईटी सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी स्तर पर जानकारी जुटाकर इन वेबसाइटों की होस्टिंग और डोमेन रजिस्ट्रेशन की जांच की. साक्ष्यों की पुष्टि होने के बाद इन 7 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया गया और भविष्य में ऐसी वेबसाइटों को सक्रिय होने से रोकने के लिए कदम उठाए गए.

फर्जी वेबसाइट्स के नाम

श्रद्धालुओं से अपील

सभी श्रद्धालुओं से उज्जैन पुलिस ने अपील की है कि बुकिंग केवल मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट या सरकारी अनुमोदित पोर्टल्स से ही करें. किसी भी अनजान वेबसाइट पर पेमेंट करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें. यदि आपको कोई संदिग्ध गतिविधि या वेबसाइट दिखे, तो तुरंत महाकाल थाना या साइबर सेल से संपर्क करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-