शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में इंदौर के अपर कलेक्टर और उनका परिवार दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. हादसा उस समय हुआ, जब वो अपने गृह नगर से परिवार के साथ लौट रहे थे. इस भीषण सड़क हादसे में घायल हुए अधिकारी समेत परिवार के 7 सदस्य घायल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, जानकारी ये भी सामने आई है कि, अपर कलेक्टर के बेटे की हालत गंभीर है.
जानकारी के मुताबिक, इंदौर अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य रक्षाबंधन के त्यौहार मनाने सूबे के शिवपुरी जिले के बदरवास आए थे. आज रविवार 10 अगस्त को वो अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर सभी लोग बदरवास से खोकर गांव में कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-46 पर खोकर गांव के पास अचानक उनकी गाड़ी के सामने एक गाय आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
बच्चे को ग्वालियर रेफर किया
कार में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. हादसे में सभी को चोटें आईं है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल गुना जिला अस्पताल पहुंचाया गया. एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

