जबलपुर: पमरे की महाप्रबंधक ने किया ध्वजारोहण, पूरे रेल जोन में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया

जबलपुर: पमरे की महाप्रबंधक ने किया ध्वजारोहण

प्रेषित समय :18:37:34 PM / Fri, Aug 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. संपूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह रेलवे स्टेडियम जबलपुर में आयोजित किया गया जहाँ महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय गान हुआ. रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जोन्स एम्बुलेंस एवं स्काउट गाइड के बच्चों ने मार्च पास्ट परेड किया. इस अवसर पर समारोह में महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं तथा विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर, रेल अधिकारीगण, रेल सुरक्षा बल के जवान, एवं कर्मचारी, बड़ी संख्या में बच्चे, परिजन उपस्थित रहे.

महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने अपने संदेश वाचन में 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के सभी रेल कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज का दिन उन सभी वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा महापुरुषों के संघर्ष, त्याग एवं बलिदान की यादों को जीवंत करने का दिन है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर कर स्वतंत्र भारत की नींव रखी. आजादी के बाद हमारा देश आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारतीय रेल का देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 103 रेलवे स्टेशनों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पश्चिम मध्य रेल के 06 स्टेशनों का लोकार्पण किया गया. इन स्टेशनों में श्रीधाम, कटनी साउथ, नर्मदापुरम, शाजापुर, बून्दी एवं माण्डलगढ़ रेलवे स्टेशन शामिल हैं. पश्चिम मध्य रेल के कुल 53 रेलवे स्टेशनों को 3940 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है. वर्ष 2025-26 में पश्चिम मध्य रेल को आधारभूत विकास के लिए 11304 करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया गया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 19 प्रतिशत अधिक है.

वर्ष 2025 के दौरान पश्चिम मध्य रेल ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं. माल यातायात में 32.71 मिलियन टन की लोडिंग की है, जिसमें कोल लोडिंग में 17.5 प्रतिशत एवं कंटेनर में 27.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है. अधोसंरचना के क्षेत्र में 82 किमी. नई लाईन एवं दोहरीकरण/तिहरीकरण के कार्य संपन्न, साथ ही 22 आरओबी एवं 42 एलएचएस स्थापित तथा 76 पुलों का पुनरूद्धार किया है. यात्री सुविधाओं में 04 जोड़ी नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ, 02 जोड़ी ट्रेनों का विस्तार एवं 10 स्टेशनों पर 10 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव दिये गये हैं तथा 20 जोड़ी गाडिय़ों में 53 अतिरिक्त स्थाई कोच एवं पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ होने वाली स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 836 फेरे लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त विभिन्न स्टेशनों पर 11 लिफ्ट, 04 कोच गाइडेंस सिस्टम एवं विभिन्न स्टेशनों पर कुल 396 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये हैं.

रेल सुरक्षा बल द्वारा मिशन जीवन रक्षा अभियान के तहत 17 यात्रियों की जान बचाई गई तथा 463 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया है. इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल की 18 महिला टीमों द्वारा मेरी सहेली अभियान के अंतर्गत 42 हजार से अधिक अकेली महिला यात्रियों को अटेण्ड कर उनकी सहायता की गई. प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने एथलेटिक्स, स्नूकर, बास्केटबाल एवं बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं में 4 स्वर्ण, 2 रजत एवं 1कांस्य पदक प्राप्त किया है. साथ ही पश्चिम मध्य रेल सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों द्वारा अंतर रेलवे संगीत प्रतियोगिता 2024 में 03 मैडल तथा अंतर रेलवे नाट्य प्रतियोगिता 2024 में बेस्ट एक्टर अवार्ड प्राप्त किया गया है.

पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा जागृति (बालगृह) में भी ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय गान हुआ. महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय जी ने पश्चिम मध्य रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय जबलपुर में मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली एवं स्वतंत्रता दिवस पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-