जबलपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिलवारा स्थित गांधी स्मारक परिसर सोमवार को ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना. मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रदेश का सबसे ऊँचा 75 मीटर ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज धूमधाम से फहराया गया, जो नगर और प्रदेश के लिए गौरव का प्रतीक बन गया.
इस उपलब्धि का श्रेय महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू", नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज और उनकी सक्रिय टीम को जाता है. महापौर और अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर निगम की पूरी टीम ने इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाया.
ध्वजारोहण के अवसर पर गांधी स्मारक का प्रांगण ‘जय हिन्द’, ‘जय भारत’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी नारे से गूंज उठा. महापौर अन्नू के साथ एम.आई.सी. सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव और पार्षद सुनील पुरी गोस्वामी भी उपस्थित रहे. बच्चों ने उत्साहपूर्वक तिरंगा भेंट कर राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त किया.
ध्वजारोहण के बाद महापौर और अध्यक्ष ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को नमन किया. इसके बाद उन्होंने उपस्थित जनसमूह और छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से मिठाई वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
महापौर अन्नू ने कहा – “यह 75 मीटर ऊँचा तिरंगा जबलपुर की पहचान बनेगा और आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति और बलिदान की याद दिलाता रहेगा.”
नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने भी इसे जबलपुर वासियों के लिए “गौरव और प्रेरणा का प्रतीक” बताया.

