रूस में बड़ा हादसा : इलास्टिक फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग, 11 लोगों की मौत, 130 से ज्यादा घायल

रूस में बड़ा हादसा : इलास्टिक फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग, 11 लोगों की मौत, 130 से ज्यादा घायल

प्रेषित समय :10:32:28 AM / Sun, Aug 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

 मॉस्को. रूस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रयाजान क्षेत्र में एक फैक्ट्री में लगी आग से 11 लोगों की मौत हो गई और लगभग 130 लोग घायल हो गए. यह हादसा शुक्रवार को शिलोवस्की जिले के इलास्टिक प्लांट में हुआ, जो मॉस्को से लगभग 250 किलोमीटर दूर है. आपातकालीन टीमें मलबे में तलाश जारी रखे हुए हैं और शनिवार तक दो और शव बरामद किए गए.
मामले में रूसी अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के गनपाउडर वर्कशॉप में आग लगी, जिससे विस्फोट हुआ. घायलों में से 29 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिनमें 13 रयाजान और 16 को मॉस्को के मेडिकल सेंटर में स्थानांतरित किया गया है.

गनपाउडर वर्कशॉप में आग लगने से हुआ हादसा

बता दें कि रूसी आपातकाल मंत्रालय ने बताया कि फैक्ट्री में मौजूद गनपाउडर वर्कशॉप में आग लगने से धमाका हुआ. राहत और बचाव कार्य जारी है और मलबे से शनिवार सुबह तक दो और शव निकाले गए. प्रशासन ने बताया कि तीन लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है.

रियाजन क्षेत्र में शोक दिवस

घटना की जांच शुरू कर दी गई है और सोमवार को रियाजान क्षेत्र में शोक दिवस घोषित किया गया है. इस दिन झंडे झुके रहेंगे और सभी सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम रद्द रहेंगे. गौरतलब है कि इसी फैक्ट्री में अक्तूबर 2021 में भी एक बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें 17 लोगों की जान गई थी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-