बड़ा हादसा : यात्रियों से भरी बस 200 मीटर गहरी नदी में गिरी, 10 लोगों की मौत, 37 घायल

बड़ा हादसा : यात्रियों से भरी बस 200 मीटर गहरी नदी में गिरी, 10 लोगों की मौत, 37 घायल

प्रेषित समय :11:39:39 AM / Tue, Aug 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लीमा. दक्षिणी पेरू में पुनो क्षेत्र के सैंडिया प्रांत में लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गये. स्थानीय पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. दुर्घटना के समय बस जूलियाका शहर से सैन पेड्रो डी पुतिना पुन्को जिले जा रही थी. 

पुलिस के मुताबिक बर रविवार रातइनामबारी नदी में गिर गयी. स्थानीय पुलिस ने वाहन में फंसे 37 यात्रियों को बचाया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-