Rail News- जबलपुर-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस, आधारताल रेलवे स्टेशन पर आज नहीं जाएगी, जबलपुर से छूटेगी

Rail News- जबलपुर-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस, आधारताल रेलवे स्टेशन पर आज नहीं जाएगी, जबलपुर से छूटेगी

प्रेषित समय :12:57:06 PM / Tue, Aug 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रानी कमलापति-आधारताल (जबलपुर) इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22187/22188) आज मंगलवार 19 अगस्त को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ही समाप्त और यहीं प्रारंभ होगी. इस दिन यह ट्रेन अपने निर्धारित गंतव्य आधारताल रेलवे स्टेशन तक नहीं जाएगी. रेलवे प्रशासन के अनुसार, जबलपुर स्टेशन यार्ड में आवश्यक ब्लॉक लिए जाने के कारण यह अस्थायी व्यवस्था की गई है. यात्रियों को जबलपुर स्टेशन पर ही चढऩा और उतरना होगा.

इस परिवर्तन के चलते, रानी कमलापति स्टेशन से 19 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 22187 इंटरसिटी एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पर ही समाप्त कर दी जाएगी. वहीं, वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 22188 इंटरसिटी एक्सप्रेस भी जबलपुर स्टेशन से ही रवाना होगी, न कि आधारताल से.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें. रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह परिवर्तन केवल 19 अगस्त के लिए अस्थायी रूप से लागू रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-