रायपुर. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक महिला आरक्षक ने डिप्टी कलेक्टर पर रेप का मामला दर्ज कराया है. बीजापुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके ने शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाए. वह 3 बार प्रेग्नेंट हुई, तीनों बार जबरन अबॉर्शन करवा दिया. युवती ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर ने उसके नाम से कार खरीदी, 3 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाए. लेकिन शादी की बात करने पर टालमटोल करता रहा. इसके बाद विवाद बढ़ा तो बातचीत बंद कर दी. मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है.
आरोपी डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके डौंडी ब्लॉक के अंवारी गांव का रहने वाला है. वर्तमान में बीजापुर में पोस्टेड है. डौंडी क्षेत्र की रहने वाली सीएएफ महिला आरक्षक ने बताया कि उनका परिचय साल 2017 में हुआ था. दोनों डौंडी स्थित आईटीआई में पढ़ाई कर रहे थे. पढ़ाई के दौरान दोनों की बातचीत शुरू हुई. ये बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती और फिर अफेयर में बदल गई. युवती का कहना है कि दिलीप ने उससे शादी का वादा किया. फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती ने बताया कि वह और दिलीप उइके एक ही जाति के हैं. मार्च 2017 में वह पहली बार प्रेग्नेंट हुई. जब उसने यह बात दिलीप को बताई तो उन्होंने कहा कि पहले पढ़ाई पूरी होने दो, फिर शादी और बच्चे के बारे में सोचेंगे. इसके बाद, दिलीप ने उसे बहला-फुसलाकर जबरन दवा देकर अबॉर्शन करवा दिया.
पढ़ाई, खर्चों के लिए दिए पैसे
युवती ने बताया कि अगस्त 2017 में उसकी पुलिस विभाग में नौकरी लग गई, जबकि दिलीप ने दुर्ग साइंस कॉलेज में आगे की पढ़ाई शुरू की. शुरुआत में वह हॉस्टल में रहे, फिर किराए के मकान में रहने लगे. शादी की उम्मीद में और उनके रिश्ते के चलते वह हर महीने दिलीप की पढ़ाई, कोचिंग और अन्य खर्चों के लिए 4 से 5 हजार रुपए उनके खाते में भेजती रही. इस दौरान जब भी दोनों मिलते, दिलीप शादी का वादा करते हुए लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा.
2020 में बना डिप्टी कलेक्टर
पीडि़ता के अनुसार दिलीप उइके ने साल 2020 में पीएससी परीक्षा पास की. उन्हें डिप्टी कलेक्टर पद पर बीजापुर में पोस्टिंग मिली. नौकरी मिलने के बाद जब शादी के लिए कहा, तो दिलीप ने हर बार टालते हुए कहा कि अभी हालात ठीक नहीं हैं. पहले वह पूरी तरह से सेटल हो जाए, फिर शादी की जाएगी.
अपराध दर्ज, जांच शुरू - एएसपी
इस मामले पर बालोद एएसपी मोनिका ठाकुर ने कहा कि युवती की शिकायत पर डौंडी थाने में बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.



