संसद की सुरक्षा में सेंध, दीवार फांदकर परिसर में घुसा संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने पकड़ा, पूछताछ जारी

संसद की सुरक्षा में सेंध, दीवार फांदकर परिसर में घुसा संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने पकड़ा, पूछताछ जारी

प्रेषित समय :12:25:18 PM / Fri, Aug 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. संसद भवन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात शख्स दीवार फांदकर परिसर के अंदर घुस गया. सूत्रों के मुताबिक, शख्स पेड़ के सहारे दीवार कूदकर संसद भवन में दाखिल हुआ. यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे की है.

जैसे ही सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी, तुरंत अफरातफरी मच गई और संदिग्ध को मौके पर ही पकड़ लिया गया. इससे पहले भी संसद की सुरक्षा में चूक के मामले सामने आ चुके हैं. दरअसल, आरोपी शख्स रेल भवन की ओर से दीवार कूदकर नई संसद भवन में घुसा था. वह सीधे गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था. हालांकि, संसद भवन में तैनात सुरक्षाबलों ने समय रहते उसे पकड़ लिया.

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरोपी का मकसद क्या था? क्या वह किसी साजिश के तहत संसद भवन में दाखिल हुआ था? इन तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी संसद सुरक्षा के पास है और कुछ देर बाद उसे लोकल पुलिस को सौंपा जाएगा. स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीमें भी संयुक्त रूप से उससे पूछताछ करेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-