रेलवे 380 गणपति स्पेशल ट्रेन चलायेगा, त्योहारों में यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा का ऐलान

रेलवे 380 गणपति स्पेशल ट्रेन चलायेगा, त्योहारों में यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा का ऐलान

प्रेषित समय :18:47:37 PM / Sat, Aug 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे यात्रियों और श्रद्धालुओं को सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 380 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेलवे की ओर से ये अब तक का सबसे बड़ा ऐलान है, इससे पहले साल 2024 में 358 और 2023 में 305 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाई गई थीं.

महाराष्ट्र और कोंकर क्षेत्र में त्योहारी सीजन में यात्रा की भारी मांग को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने सबसे ज्यादा 296 ट्रेनें चलाएगा. वेस्टर्न रेलवे 56 गणपति स्पेशल ट्रेन, कोंकण रेलवे (केआरसीएल) 6 ट्रेन और साउथ वेस्टर्न रेलवे 22 ट्रेनें चलाएगा.

इस रूट से चलेगी ट्रेन

कोंकण रेलवे पर चलने वाली गणपति स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वार्मने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी, कलांबनी बुद्रुक, खेड़, अंजनी, चिपलुन, कामथे, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुदाल, जराप, सावंतवाड़ी रोड, मदुरै, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकामा रोड, कुमता, मुर्देश्वर, मूकाम्बिका रोड, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की और सुरथकल में रहेंगे

गणपति पूजा 27 अगस्त से 6 सितंबर तक

गणपति पूजा 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाई जाएगी. त्योहारों में आने वाली भीड़ को देखते हुए, 11 अगस्त 2025 से गणपति स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं और त्योहार के नजदीक आने पर इनकी संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-