पितृपक्ष पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधा, जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

पितृपक्ष पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधा, जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :18:10:55 PM / Sun, Aug 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पितृपक्ष के अवसर पर गया में पिंडदान हेतु बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर–गया–जबलपुर के मध्य 03-03 ट्रिप स्पेशल ट्रेन स्पेशल फेयर पर चलाने का निर्णय लिया गया है. रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है.

पमरे के क्षेत्राधिकार में गाड़ी संचालन का विवरण

गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर–गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 09, 14 एवं 19 सितम्बर 2025 को जबलपुर स्टेशन से रात 19:35 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड (20:10/20:12), कटनी (20:50/20:55), मैहर (22:10/22:12), सतना (22:45/22:50) और अगले दिन सुबह 09:30 गया पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01706 गया–जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 08, 13 एवं 18 सितम्बर 2025 को गया स्टेशन से दोपहर 14:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना मध्यरात्रि (00:55/01:00), मैहर (01:28/01:30), कटनी (02:30/02:35), सिहोरा रोड (03:13/03:15) और भोर 04:15 बजे जबलपुर पहुँचेगी.

ठहराव :- दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर ठहरेगी.

कोच संरचना :- इस स्पेशल ट्रेन में 04 सामान्य श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी तथा 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच सहित कुल 22 कोच लगाए गए हैं

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-