पलपल संवाददाता, अम्बाह. एमपी के अम्बाह स्थित बिचोला रोड पर रहने वाले युवक दिलावर कुशवाहा ने आज अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक की तीन माह पहले ही शादी हुई थी. दिलावर की मौत को लेकर भाईने कहा कि पत्नी के प्रेमी ने जान से मारने की धमकी दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवा को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार दिलावर कुशवाहा उम्र 24 वर्ष की शादी 28 मई को मेहगांव भिंड में हुई थी. शादी के बाद दिलावर की पत्नी रक्षा बंधन पर मायके गई इसके बाद वह ससुराल आने में टालमटोल करती रही. दिलावर ने पत्नी के ससुराल न आने की बात अपने ससुर से कही थी. इसके बाद भी पत्नी ससुराल वापस नही आई. पत्नी के वापस न आने से परेशान होकर दिलावर ने आज अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने देखा तो स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया.
वहीं पुलिस को पूछताछ में दिलावर के भाई विशाल ने बताया कि भाभी के किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध चल रहे थे. दिलावर ने जब उस व्यक्ति से अपनी पत्नी से बात न करने को कहा तो उसने दिलावर को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद जब दिलावर ने ससुर से बात की तो उन्होने भी धमकी दी थी. जिसके चलते दिलावर कुशवाहा ने आत्महत्या की है. छोटे भाई विशाल ने यह भी बताया कि दिलावर परेड चौराहा गंज पर अपने पिता के साथ किराने की दुकान चलाता था. वह बीती शाम को दुकान से लौटा. रात में भी उसकी बात पत्नी और अन्य ससुराल वालों से हुई थी. इस दौरान बहस हुई थी. जिसपर विशाल ने दिलावर को समझाया था कि कोई बात नहीं मामले को सुलझा लेगें, देर रात 3 बजे के लगभग दिलावर अपने कमरे में चला गया, आज सुबह 8 बजे के लगभग देखा तो दिलावर फांसी के फंदे पर लटक रहा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

