डिंडौरी-मंडला एनएच-543 में खरमेर नदी उफान पर, दोनों ओर लगा जाम, प्रदेश के एमपी के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

डिंडौरी-मंडला एनएच-543 में खरमेर नदी उफान पर, दोनों ओर लगा जाम, प्रदेश के एमपी के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रेषित समय :11:17:01 AM / Sun, Aug 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. मध्य प्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की वजह से मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 32 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर रहा. सबसे ज्यादा सीधी में 6.7 इंच पानी गिरा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ग्वालियर, श्योपुर सहित 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

वहीं मंडला-डिंडोरी हाइवे-543 में किसलपुरी गांव के पास खरमेर नदी का जलस्तर बढऩे से जाम लग गया. उमरिया की उमडार नदी का जलस्तर बढऩे से निचले क्षेत्रों की पुलियों से ऊपर से बह रहा पानी. सतना में 3.7 इंच, शिवपुरी में 2.6 इंच, दतिया में 2.1 इंच, उमरिया, मंडला और खजुराहो में 1.7, नौगांव में 1.5 इंच, रीवा में 1.4 इंच, जबलपुर-पचमढ़ी में 1.1 इंच, ग्वालियर और नर्मदापुरम में 1-1 इंच पानी गिर गया.

इसके अलावा भोपाल, बैतूल, नरसिंहपुर, खंडवा, गुना, रतलाम, श्योपुर, रायसेन, टीकमगढ़, दमोह, सागर, उज्जैन, इंदौर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, आगर-मालवा, देवास में भी बारिश का दौर बना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक औसत 34.2 इंच बारिश हो चुकी है. 2.8 इंच पानी और गिरते ही सीजन की बारिश का कोटा फुल हो जाएगा. गुना में औसत 52 इंच पानी गिर चुका है. वहीं, मंडला और अशोकनगर में आंकड़ा 50 इंच से ज्यादा है.

नीमच-मंदसौर में अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश का अनुमान जताया है. यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है. वहीं, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और सिंगरौली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी. तब से अब तक औसत 34.2 इंच बारिश हो चुकी है. अब तक 27.8 इंच पानी गिरना था. इस हिसाब से 6.4 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है. प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है यानी अब तक 92 प्रतिशत पानी गिर चुका है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-