पलपल संवाददाता, भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते भिंड, मुरैना, दतिया में बाढ़ के हालात हैं। मौसम विभाग ने भोपाल,उज्जैन, जबलपुर व सागर सहित कुल 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, डिंडौरी व बालाघाट में भारी बारिश होने के आसार है। इंदौर, भोपाल सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रहेगा। पिछले 24 घंटे के अंदर मध्यप्रदेश के 30 से ज्यादा जिले भीग गए। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। ग्वालियर-रीवा में सबसे ज्यादा 1.3 इंच पानी गिरा। खजुराहो में 1.2 इंच, पचमढ़ी में 1.1 इंच व उमरिया में 1 इंच बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, उमरिया, सतना, नर्मदापुरम, रतलाम, सीधी, सागर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, खंडवा, गुना, बैतूल, दमोह, मंडला, बालाघाट, श्योपुर, शिवपुरी, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, देवास, हरदा, मुरैना सहित कई जिलों में भी हल्की बारिश हुई।
श्योपुर में गर्भवती को बोट से अस्पताल ले गए-
श्योपुर में गर्भवती महिला को बोट से अस्पताल भिजवाया गया। वहीं सतना में निचली बस्तियों में पानी भर गया। तेज बारिश होने से नर्मदापुरम जिले के तवा डैम के गेट 5 फीट तक खोले गए।
एमपी में अब तक 35.1 इंच बारिश
प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 35.1 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 28.3 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.8 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से कोटे की 95 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है।
पूर्वी हिस्से जबलपुर, रीवा, सागर संभाग में हुई है तेज बारिश-
एमपी में जब से मानसून एंटर हुआए तब से पूर्वी हिस्से जबलपुर, रीवा, सागर व शहडोल संभाग में तेज बारिश हुई है। छतरपुर, मंडला, टीकमगढ़, उमरिया सहित कई जिलों में बाढ़ आ गई। इसके अलावा ग्वालियर.चंबल में भी मानसून जमकर बरसा है। यहां के 8 जिलों में से 7 में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है। इनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना व श्योपुर शामिल हैं। दतिया में भी 96 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है।
एमपी के मुरैना, दतिया, भिंड़ में बाढ़ का अलर्ट जारी,भोपाल, जबलपुर,सागर सहित 22 जिलों में गिरेगा पानी
प्रेषित समय :17:19:23 PM / Mon, Aug 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर





