मुंबई. मराठा आरक्षण आंदोलन के प्रमुख नेता मनोज जरांगे पाटिल ने आज महाराष्ट्र के जालना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने ऐलान किया कि वो 29 अगस्त से मुंबई के आजाद मैदान में बेमियादी उपोषण (अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल) शुरू करेंगे. मनोज जरांगे ने कहा की वो 28 अगस्त की शाम को मुंबई पहुंचेंगे और 29 अगस्त से आंदोलन शुरू होगा. हमारी मांगें पूरी होने तक हम मुंबई नहीं छोड़ेंगे. सरकार चाहे कोई भी कारण बताए, अब हम सुनने वाले नहीं हैं.
मनोज जरांगे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सीधे चेतावनी दी कि 26 अगस्त तक मांगे पूरी की जाएं, अन्यथा मुंबई का रास्ता खुला रखें. जरांगे ने यह आरोप लगाया कि देवेन्द्र फडणवीस मुद्दाम मराठा समाज के आरक्षण की अंमलबजावणी टाल रहे हैं. जरांगे पाटिल ने साफ कहा कि हमारे हक का 10 प्रतिशत आरक्षण कभी भी छिन सकता है, इसलिए अब कानूनी तौर पर जो आरक्षण संभव है वह सरकार तुरंत लागू करे.
जरांगे पाटिल की अपील
मनोज जरांगे पाटिल ने आंदोलनकारियों से अपील की कि मुंबई पहुंचते समय शांति बनाए रखें. न तो आगजनी करनी है, न ही पुलिस पर हमला करना है. सरकार हमारे आंदोलन में गड़बड़ी फैलाने के लिए लोग भेज सकती है, लेकिन हमें शांतिपूर्ण तरीके से रहना है. इस आंदोलन में 5 हजार टैंकर और 1 हजार एंबुलेंस साथ लाई जाएंगी और भव्य कार्यक्रम आजाद मैदान में होगा. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के कोने-कोने से लोग इस आंदोलन में शामिल होंगे और देश बंद जैसा माहौल होगा.
सरकार पर लगाए आरोप
मनोज जरांगे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे समाज के लोगों ने बलिदान दिया. उन परिवारों को आज तक आर्थिक मदद नहीं मिली. सरकार ने शिंदे समिति बनाई और 58 लाख नोंदियां निकालीं, फिर भी आरक्षण लागू नहीं किया. बाकी जातियों को ओबीसी में शामिल कर लिया गया, लेकिन मराठों के वैध दस्तावेजों के बावजूद अंमलबजावणी नहीं की जा रही. यह सब फडणवीस की जिद और खुन्नस के कारण हो रहा है.
मराठा समाज से किया आह्वान
मनोज जरांगे ने मराठा समाज से आह्वान किया कि एक घर से एक गाड़ी जरूर मुंबई की ओर निकलनी चाहिए. कोई भी नेता से डरकर घर पर न बैठे. हम गरीबों के बच्चों के हक के लिए लड़ रहे हैं. इस बार मराठों ने अगर साथ नहीं दिया तो फिर ऐसा आंदोलन कभी नहीं होगा. जरांगे ने फडणवीस को चेतावनी देते हुए कहा कि मराठा समाज की जायज मांगें पूरी करो, वरना सरकार भी गिर सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



