शेयर मार्केट : सेेंसेक्स 329 अंक चढ़ा, निफ्टी में 98 प्वाइंट्स की तेजी रही, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स 3% तक उछले

शेयर मार्केट : सेेंसेक्स 329 अंक चढ़ा, निफ्टी में 98 प्वाइंट्स की तेजी रही, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स 3% तक उछले

प्रेषित समय :16:46:47 PM / Mon, Aug 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 25 अगस्त को सेंसेक्स 329 अंक चढ़कर 81,636 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 98 अंक की तेजी रही, ये 24,968 के स्तर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट रही. इंफोसिस, टीसीएल, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की तेजी रही. बीईएल, एशियन पेंट्स और एयरटेल में मामूली गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी और 15 में गिरावट रही. एनएसई के मीडिया इंडेक्स को छोड़कर सभी चढ़कर बंद हुए. आईटी 2.37 प्रतिशत चढ़ा. ऑटो, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 1 प्रतिशत तक की तेजी रही.

शुक्रवार को 694 अंक गिरा था बाजार

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 22 अगस्त को सेंसेक्स 694 अंक गिरकर 81,307 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 214 अंक की गिरावट रही, ये 24,870 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट रही, 7 ऊपर बंद हुए. एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील सहित कुल 12 शेयरों में 1 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत तक की गिरावट रही. महिंद्रा, मारुति और बीईएल चढ़कर बंद हुए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-