पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जीतू पटवारी का यह बयान बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है। बहनों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर जिस तरह से बयान दिए है। उसे लेकर भाजपा ने नाराजगी जाहिर करते हुए मांग की है जीतू पटवारी माफी मांगे। जीतू पटवारी के शराब को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी नाराजगी जताई है। जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनका यह बयान बहुत निंदनीय है। लाडली बहनों के लिए इस तरह की टिप्पणी करना कांग्रेस के नेताओं को शोभा नहीं देता है। हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि जिन बहनों का देश भर में सम्मान किया जाता है। उनके लिए इस तरह का अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना शायद कांग्रेस के नेता ही कर सकते है।
जबलपुर: सीएम बोले, जीतू पटवारी का बयान शर्मनाक, बहनों का अपमान बर्दाश्त नहीं
प्रेषित समय :17:20:48 PM / Tue, Aug 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




