मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंटर्न डॉक्टरों पर हमला, सुरक्षा पर उठे सवालए जूनियर डॉक्टर्स ने दी आंदोलन की चेतावनी

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंटर्न डॉक्टरों पर हमला, सुरक्षा पर उठे सवालए जूनियर डॉक्टर्स ने दी आंदोलन की चेतावनी

प्रेषित समय :05:10:13 AM / Wed, Aug 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में देर रात हुई वारदात ने पूरे चिकित्सा समुदाय को हिला दिया है। अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में ड्यूटी कर रहे दो इंटर्न डॉक्टरों पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा यूनिट में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में हुआ यह हमला केवल एक आपराधिक घटना नहींए बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र के लिए चेतावनी है। जब तक अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होगी और डॉक्टरों के साथ हिंसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगीए तब तक ऐसे हालात दोहराए जाते रहेंगे।
                              मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज को लेकर आए कुछ लोग डॉक्टरों से बहस करने लगे। बहस के दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मरीज के परिजनों में से ही कुछ युवकों ने धारदार चाकू से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ और सुरक्षा गार्ड ने किसी तरह हमलावरों को खदेड़ा लेकिन तब तक दोनों इंटर्न गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह ष्गंभीर सुरक्षा चूकष् है और तुरंत प्रभाव से अस्पताल की सुरक्षा एजेंसी को बदलने का निर्णय लिया गया है। अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दिया गया है और हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी जबलपुर ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और जल्द ही पूरे गैंग को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने अस्पताल परिसर में अतिरिक्त बल भी तैनात कर दिया है। जूनियर डॉक्टर्स ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। यदि इस अवधि में अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं की गई और हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से काम बंद कर देंगे।
डॉक्टर समुदाय में गुस्सा-
इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स और इंटर्न में आक्रोश फैल गया। मंगलवार सुबह से ही उन्होंने काम का बहिष्कार करते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि यदि अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो वे सामूहिक हड़ताल करेंगे।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-