पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कुंडम स्थित सदाफल गांव से मनेरी फैक्ट्री में काम करने जा रहे एक कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस एक्सीडेंट के मामले में छानबीन कर रही है.
कुंडम पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में सुशील साहू की मौत हो गई है. मृतक के पुत्र साहिल पटैल ने सूचना दी थी कि वह पेेंट.पुट्टी का काम करता है. मंगलवार को शाम लगभग 7 बजे उसके पिता सुशील साहू रोजाना की तरह घर से ग्राम मनेरी फैक्ट्री में डियूटी करने अपनी टू व्हीलर वाहन से निकले थे. शाम लगभग 7.40 बजे उसके पिता के फोन से उसके मोबाइल पर कॉल आया कि ग्राम जमगांव के पास उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया हैए जो घायल अवस्था में पड़े है. पिताजी को डायल 100 से सीएचसी कुण्डम लेकर आया. पिताजी के सिर में गम्भीर चोट होने से डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया. एम्बुलेंस से मेडिकल ले जाते पिताजी को घबराहट होने लगीए जिन्हें रांझी अस्पताल लेकर आये. अस्पताल में चिकित्सीय जांच के बाद डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

