MP: जबलपुर में डुमना विमानतल पर मिली सतना से लापता युवती, दिल्ली ले जा रहा था शाहनवाज..!

MP: जबलपुर में डुमना विमानतल पर मिली सतना से लापता युवती, दिल्ली ले जा रहा था शाहनवाज..!

प्रेषित समय :15:50:06 PM / Sat, Aug 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के सतना से लापता युवती जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर युवक शाहनवाज कुरैशी के साथ मिली. दोनों दिल्ली जाने की तैयारी में थे, इस बीच युवती की गुमशुदगी दर्ज होने पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और एयरपोर्ट पर ही दोनों को रोक लिया. सतना पुलिस की सूचना पर खमरिया थाना की डुमना पुलिस चौकी की टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. सतना पुलिस के जबलपुर पहुंचने पर दोनों को उनके सुपुर्द किया गया. 

 खबर है कि सतना की जवानसिंह कालोनी में रहने वाला युवक शाहनवाज कुरैशी दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. शाहनवाज की कुछ वर्ष पहले एक युवती से पहचान हुई. जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई और फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरु हो गया. दोनों एक दूसरे के साथ मिलते रहे. इस बीच दोनों एक दूसरे से प्यार हो गया. यहां तक कि शादी तक करने का मन तक बना लिया गया. पिछले दिन शाहनवाज कार में युवती को बिठाकर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंच गया. इधर युवती के अचानक घर से लापता होने के कारण परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की जब कोई जानकारी नहीं मिली तो थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी.

पुलिस ने युवती के  मोबाइल लोकेशन ट्रैक की तो पता चला कि वह जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर है. सतना पुलिस ने तत्काल खमरिया थाना पुलिस से संपर्क कर सूचना पर. जिसपर खमरिया पुलिस ने एयरपोर्ट पहुंचकर युवती व शाहनवाज को हिरासत में लेकर सतना पुलिस को खबर दी. सतना पुलिस भी जबलपुर पहुंच गई. इस बीच खमरिया पुलिस ने दोनों के आधार कार्ड चेक करते हुए पूछताछ की, जिसपर युवती ने युवती ने बताया कि शाहनवाज उसे दिल्ली घुमाने ले जाने की बात कह रहा था. इधर युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि शाहनवाज ने उसे जबरन दिल्ली ले जाने की कोशिश की. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खमरिया पुलिस ने दोनों को सतना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. सतना कोतवाली पुलिस ने शाहनवाज कुरैशी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 व 5 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया, वहीं युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-