अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश के रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर अपनी जान देने की धमकी देने लगा. उसके बाद उस क्षेत्र में हड़कंप मच गया.इसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस वहां पहुंच गई. परिजनों ने भी युवक को समझाने की काफी कोशिश की. करीब तीन घंटे तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. काफी समझाने-बुझाने के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा गया. इस संबंध में बताया जा रहा है कि प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए वो टावर पर चढ़ गया था. दरअसल उसके बाद मोबाइल टावर पर चढ़ने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि गांव की एक युवती जो उससे प्यार करती थी, तीन महीने पहले शादी कर अपने पति के साथ ससुराल चली गई थी. किंतु अब वह पति को छोड़कर अपने गांव आ गई, और उसके साथ रहने की जिद कर रही है. लेकिन वो अपनी प्रेमिका के साथ नहीं रहना चाहता. जब उसने शादी कर ली, तो अपना घर बसा ले. वो अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाना चाहता है.
मोबाइल पर चढ़े इस युवक द्वारा जान देने की धमकी को सुनकर युवक की मां घटनास्थल पर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. पुलिस के बुलाने पर पहुंची युवती की मां ने माइक के सहारे युवक से चिल्ला कर बोली की गांव वाले की जो राय होगी, वह मानने को तैयार है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सुजानपुर निवासी रामबाबू का पुत्र प्रीतम कुमार रविवार की सुबह गांव से सटे एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. उसके बाद अपने फेसबुक पर मोबाइल टावर पर चढ़े फोटो के साथ स्टेटस में डाल दिया. कुछ ही देर बाद इसकी जानकारी धीरे-धीरे गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. परिजनों के साथ ग्रामीणों की भारी भीड़ युवक से हाथ जोड़कर नीचे उतरने का गुहार लगाते रही, लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं था. थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी जब पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची तो ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहारे मोबाइल टावर के ऊपरी हिस्से पर चढ़कर युवक से बात करने का प्रयास किया गया. उसके बाद यह युवक मोबाइल टावर पर से उतरा. उसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

