MP के सिंगरौली सहित 16 स्थानों पर EOW-GST की छापेमारी, 20 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का खुलासा

MP के सिंगरौली सहित 16 स्थानों पर EOW-GST की छापेमारी, 20 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का खुलासा

प्रेषित समय :17:46:56 PM / Wed, Sep 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रीवा/भोपाल. एमपी के सिंगरौली सहित 16 स्थानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) व जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश दी है. संयुक्त कार्रवाई में 20 करोड़ रुपए से अधिक की GST  की चोरी का खुलासा हुआ है.

EOW के अधिकारियों के अनुसार खबर मिली थी कि कर सलाहकार अनिल कुमार शाह बैढऩ जिला सिंगरौली द्वारा अनेक फर्मो से बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर स्थानीय फर्मो को उपलब्ध कराई गई.  जिसके एवज में आर्थिक लाभ/कमीशन अनिल कुमार शाह के द्वारा प्राप्त किया गया. फर्मो द्वारा बिना माल अथवा सेवाओं के वास्तविक प्राप्ति के ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त की जाकर लगभग 20 करोड़ की राजस्व क्षति शासन को पहुचायी गई है. जांच दल द्वारा जप्त किये गये दस्तावेजों एवं डिजिटल डाटा का परीक्षण किया जा रहा है( जांच कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत ही कर अपवंचन की वास्तविक राशि की गणना की जा सकेगी.

संयुक्त टीम द्वारा लगातार विभिन्न फर्मो एवं संबंधित व्यक्तियों से पूछतांछ की जा रही है. प्रारंभिक स्तर पर कई संदिग्ध लेन.देन एवं फर्जी बिलिंग किये जाने संबंधी दस्तावेज प्राप्त हुए जिनका परीक्षण किया जा रहा है. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई रीवा  अरविन्द सिंह ठाकुर, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी दीप खरे के नेतृत्व में निरीक्षक  हरीश त्रिपाठी, उप निरीक्षक पवन राज, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सत्य नारायण मिश्रा, घनश्याम त्रिपाठी, संतोष मिश्रा, आरक्षक अमित दुबे एवं सायबर सेल मुख्यालय भोपाल से प्रधान आरक्षक सुनील कुमार मिश्रा, राकेश यादव एवं जीएसटी के अधिकारीगण द्वारा की जा रही है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-