लखीमपुर-खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में आज शनिवार 6 सितम्बर की सुबह साप्ताहिक हाट- बाजार करने जा रहे ग्रामीणों की नाव शारदा नदी में पलट गई. नाव में सवार 20 में से 18 ग्रामीणों को तो स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया. पर एक पिता-बेटी अभी भी लापता है.
ग्रामीण नाव पर नदी पार कर रहे थे. तभी नाव नदी पर बने अधूरे पुल से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि नाव का अगला हिस्सा टूटकर दो हिस्सों में बंट गया. इसके बाद नाव नदी में पलट गई. मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में पिता-बेटी को तलाश कर चुकी है, पर अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है.
जानिए पूरा घटनाक्रम
नकहा थाना क्षेत्र में नौव्वापुर घाट के पास रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. शारदा नदी में साप्ताहिक बाजार करने के लिए जा रही एक नाव अधूरे पुल से टकराकर पलट गई. नाव में 20 लोग सवार थे. हादसे के बाद कई लोग तैरकर बाहर आ गए, लेकिन दो लोग लापता हैं. दोनों पिता-बेटी बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव पर सवार लोग चीख-पुकार करते हुए नदी में तैरने लगे. कुछ लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने रस्सी और लकड़ी के सहारे बाहर निकाला. सभी ग्रामीण नकहा थाना क्षेत्र के ही नौव्वापुर गांव के रहने वाले हैं. लापता लोगों की पहचान गांव के ही रहने वाले कैलाश (40) और उनकी बेटी सीमा (15) के रूप में हुई है.
नदी किनारे मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद से पूरे इलाके में दहशत है. परिजन रो-रोकर अपने लापता लोगों को तलाश रहे हैं. प्रशासन ने कहा है कि लापता लोगों की खोज जारी है और हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी.
साप्ताहिक बाजार जा रहे थे
घटना में बाल-बाल बचे ग्रामीणों ने बताया- हर शनिवार को नकहा ब्लॉक में नदी के दूसरे छोर पर साप्ताहिक हाट लगती है. सुबह करीब 7:30 बजे गांव कई लोग नाव पर सवार होकर नदी के उस पार जा रहे थे. नाव पर करीब 20 लोग सवार थे. करीब 300 मीटर आए थे. तभी नाव पुराने टूटे पुल के अवशेष पिलर से टकरा गई. टक्कर के बाद संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई.




