लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक पटाखा फैक्ट्री में जबर्दस्त धमाका हो गया है. इससे फैक्ट्री की दीवारें उड़ गईं. फैक्ट्री के नजदीक का एक घर उड़ गया. बताया जा रहा है कि इसमें कई लोग दबकर घायल हो गए हैं. कुछ लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा गुडंबा थाना क्षेत्र में हुआ है.
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर कई एम्बुलेंस गाडिय़ां पहुंची हैं. फायर ब्रिगेड की 6 गाडिय़ां भी मौके पर मौजूद हैं. स्थानीय पुलिस लोगों को मलबे से निकाल रही है. धमाके बाद से फैक्ट्री के आसपास हजारों लोग इक_ा हैं. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. मौके पर डीएम और कमिश्नर भी पहुंच गए हैं.
धमाके से फैक्ट्री मलबे में बदली
धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है. शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे अवैध पटाखा फैक्ट्री में बारूद का विस्फोट बताया है. हालांकि, अभी सिलेंडर फटने की भी आशंका जताई जा रही है. धमाके में पटाखा व्यवसायी आलम, उसकी पत्नी और दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई. 2 को शव बुरी तरह से झुलस गए हैं. कई अन्य लोग मलबे में दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू किए गए घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-





