एमपी: जबलपुर में गणेश पंडाल के पास फेंका मांस का टुकड़ा, भड़का आक्रोश, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

एमपी: जबलपुर में गणेश पंडाल के पास फेंका मांस का टुकड़ा

प्रेषित समय :15:23:46 PM / Sat, Sep 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित आधारताल क्षेत्र में एक गणेश पंडाल के पास मांस व कचरा फेंकने के आरोप में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दो अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामले में विस्तार से जांच शुरू कर दी है. इस घटना से स्थानीय हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है.

श्री बाल गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी नीले रंग की पल्सर बाइक से आए और नेता कॉलोनी में स्थित गणेश पंडाल के पास मांस व चिकन सेंटर का कचरा फेंककर चले गए. मांस व कचरा फेंके जाने को लेकर आसपास के लोग आक्रोशित हो गए, उन्होने अधारताल थाना पुलिस को खबर दी. इसके बाद बीती रात थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इस समय हिंद संगठनों का कार्यकर्ता भी थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रजा चौक में अली चिकन सेंटर चलाने वाले अहफाज, फैजान व सरफराज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इनमें से अहफाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य दो की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-