जबलपुर/ कटनी. रीठी पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को उस वक्त पकड़ा है, जब वे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए देर रात घूम रहे थे. पुलिस को पकड़े गए बदमाशों के पास से कट्टे व जिंदा कारतूस मिले है. पकड़े गए बदमाशों ने एक जबलपुर का रहने वाला कुख्यात हरीश पेसवानी है, दूसरी शोभित सिंह है.
कटनी पुलिस के अनुसार रामनगर अधारताल निवासी हरीश पिता सीवनदास पेसवानी उम्र 39 वर्ष कटनी के रीठी स्थित ग्राम घनिया में अपराधिक वारदात करने के लिए आया था. इस बात की खबर मिलते ही रीठी पुलिस ने गांव में घेराबंदी करते हुए हरीश को पकड़ लिया, जिसकी तलाशी लेने पर 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला. इसके बादपुलिस को खबर मिली कि हरद्वारा का शोभित सिंह भी वारदात करने के लिए आया है, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है कि उक्त हथियार कहां से आए है और वे यहां पर किस काम से आए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

